UP: पीलीभीत में विद्युत निगम के दो अधिशाषी अभियंता निलंबित, शाहजहांपुर में दो एसडीओ और दो जेई पर हुई कार्रवाई

पीलीभीत में एक नवंबर को रूपपुर कमलू विद्युत उपकेंद्र के आठ एमवीए ट्रांसफार्मर में लगी आग की जांच रिपोर्ट के आधार पर दो अधिशासी अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने चीफ इंजीनियर बरेली की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई के आदेश जारी किए। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि एक नवंबर की तड़के 3:15 बजे 11 केवी इनकमिंग डीसीबी में विस्फोट से आग लगी, जिसके बाद 33 केवी ब्रेकर समय पर ट्रिप न होने से केबल जॉइंटिंग किट में फ्लैशओवर हुआ और नीचे जमा तेल में आग फैलकर पूरे ट्रांसफार्मर को क्षतिग्रस्त कर गई। रखरखाव में लापरवाही और नियमित टेस्टिंग न होने की पुष्टि होने पर अधिशासी अभियंता पंकज भारती और चंद्रभान सिंह को निलंबित किया गया है। इस अवधि में एक्सईएन विद्युत वितरण पंकज भारती को कार्यालय मुख्य अभियंता वितरण अयोध्या क्षेत्र से संबद्ध किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 03:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: पीलीभीत में विद्युत निगम के दो अधिशाषी अभियंता निलंबित, शाहजहांपुर में दो एसडीओ और दो जेई पर हुई कार्रवाई #CityStates #Pilibhit #Shahjahanpur #ExecutiveEngineers #ElectricityCorporation #Suspended #SubahSamachar