Barabanki News: अलग-अलग हादसों में दो की मौत... दो गंभीर रूप से घायल, आरोपी चालकों का पता लगाने में जुटी पुलिस
यूपी के बाराबंकी में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार की रात अज्ञात वाहनों की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसों के बाद घरों में चीख पुकार मच गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहनों और उनके चालकों की तलाश कर रही है। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव निवासी सुनील कुमार (31) बुधवार रात बाइक से किसी कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे। रात करीब 10:30 बजे रीवा सींवा कस्बा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। राहगीरों ने घायल अवस्था में देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन्हें सीएचसी, घूंघतेर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि सुनील मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। वहीं, असंद्रा थाना क्षेत्र के पलौली गांव निवासी उदयभान सिंह गुड्डू (48) का शव बुधवार देर रात बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर नूरपुर गांव के पास मिला। पुलिस के अनुसार, उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया था। मृतक अविवाहित था। किसी कार्य से नई सड़क कस्बा गया था। एसएचओ आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। इसके अलावा सफदरगंज थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर बृहस्पतिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बीरू (25) निवासी बीकापुर थाना दरियाबाद और लक्ष्मी (20) निवासी पूरेबरजोर थाना रामसनेहीघाट के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:13 IST
Barabanki News: अलग-अलग हादसों में दो की मौत... दो गंभीर रूप से घायल, आरोपी चालकों का पता लगाने में जुटी पुलिस #CityStates #Barabanki #Lucknow #UttarPradesh #BarabankiPolice #SubahSamachar
