Himachal: बद्दी से चोरी दो दिन का बच्चा यूपी के रामपुर से बरामद, आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के बिलांवाली से एक महिला का दो दिन का बच्चा चोरी हो गया। इस अजीबोगरीब घटना के बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। पता चला कि इसी कमरे के साथ रहने वाला दंपती भी उसी दिन से गायब था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनका नाम व पता खोज यूपी के रामपुर से बच्चे को बरामद कर लिया है। इसके बाद बच्चे को मां के सुपुर्द कर दिया है। बिहार के पटना की एक महिला व यूपी के रामपुर की एक अन्य महिला बिलांवाली में निर्मल सिंह के मकान में किरायेदार हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 17:59 IST
Himachal: बद्दी से चोरी दो दिन का बच्चा यूपी के रामपुर से बरामद, आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज #CityStates #Shimla #BabyMissingCaseBaddi #SubahSamachar
