Maharajganj News: सरहद पर घूम रहे दो चीनी नागरिक पकड़े गए, एसएसबी ने हिरासत में लिया

भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर भारतीय सीमा में घूम रहे दो चीनी नागरिकों को एसएसबी ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार देर शाम सरहद पर एसएसबी जवान रूटीन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान चीन के दो नागरिक भारतीय सीमा की तरफ आते दिखे। घुसपैठ की आशंका में दोनों चीनी युवकों को रोका गया। उनसे यहां घूमने का कारण पूछा गया। सही जवाब न मिलने पर जवानों ने हिरासत में ले लिया। सरहद पर चीन के नागरिकों के पकड़े जाने की सूचना पर खुफिया एजेंसियां ने भी उनसे पूछताछ शुरू की। सूत्रों ने बताया कि दोनों के पास रिपब्लिक आफ चाइना का पासपोर्ट है। इस पर उनका नाम जहेंग यिंगजुन (50) और सांग हुई (52) लिखा है। दोनों का भारत में प्रवेश के लिए वीजा समाप्त हो गया है। इसके पहले दोनों युवक कई बार भारत की यात्रा कर चुके हैं। कोतवाल सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि आव्रजन सहित अन्य एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Maharajganj News: सरहद पर घूम रहे दो चीनी नागरिक पकड़े गए, एसएसबी ने हिरासत में लिया #CityStates #Maharajganj #IndoNepalBorder #BorderNews #NepalNews #MaharajganjNews #महराजगंजताजासमाचार #महराजगंजसमाचार #LatestMaharajganjNews #SubahSamachar