Sonipat: घर में बने पानी के टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक उम्र सात दूसरे की थी तीन साल

हरियाणा के सोनीपत के गांव भावड़ में घर के अंदर बने पानी के टैंक में डूबने से तीन साल के बच्चे और उसकी सात साल की फुफेरी बहन की मौत हो गई। जब बच्चे काफी देर तक नजर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की थी। उनकी चप्पल टैंक में दिखाई देने पर उसमें उतरकर जांच की जो दोनों बच्चों के शव मिले। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया। गांव भावड़ निवासी नवीन ने अपने घर के अंदर पानी का टैंक बनवा रखा है। टैंक करीब पांच फीट गहरा है और उस पर स्लैब डाला गया है। हालांकि अभी ढक्कन नहीं लगाया गया था। स्कूल की छुट्टी होने के कारण नवीन की बहन पिंकी गांव गंगाना से अपनी बेटी रितिका (7) को लेकर मायके आई हुई थी। गुरुवार दोपहर को नवीन का बेटा शुभम (3) और रितिका घर के आंगन में खेल रहे थे। नवीन और परिवार के अन्य सदस्य काम में व्यस्त थे। दोनों बच्चे खेलते हुए टैंक के पास चले गए और दोनों टैंक में डूब गए। करीब दो-ढाई घंटे तक जब परिवार के सदस्यों को बच्चे नजर नहीं आए तो उनकी चिंता बढ़ गई। उन्होंने आसपास तलाशा, लेकिन पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने टैंक में उनकी चप्पल देखी। जब टैंक में उतर कर देखे तो रितिका का शव एक कोने में और शुभम पानी के अंदर मिला। परिजनों ने दोनों शवों को बाहर निकाल कर बिना पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार कर दिया। गांव के सरपंच बिजेंद्र ने बताया कि वीरवार को एक हादसे में दो बच्चों की जान चली गई। परिवार के सदस्यों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonipat: घर में बने पानी के टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक उम्र सात दूसरे की थी तीन साल #CityStates #Sonipat #Haryana #HaryanaNews #SonipatNews #DeathDueToDrowning #TwoChildrenDrowned #Accident #SubahSamachar