शर्मनाक: हरियाणा में नवजात बच्चियों को फेंकने के दो मामले, एक को तो कुत्ता नोचकर उठा लाया अस्पताल के बाहर

झज्जर में नवजात बच्ची को झाड़ियों में छोड़ने का मामला सामने आया है। रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी, इसके बाद बच्ची को झज्जर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इससे पहले सुबह सोनीपत में मानवता को शर्मसार करने का एक और मामला सामने आया है। कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में बैग के अंदर मिले नवजात के परिजनों का अभी पता भी नहीं लग सका था कि अब गांव खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल के खेतों में एक नवजात बच्ची को फेंक दिया गया। कुत्ता बच्ची को नोचने के बाद खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज के पास ले आया। कड़ाके की ठंड में बच्ची मृत मिली। खानपुर कलां महिला थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुनीमपुर के भट्टठे के पास झाड़ियों में मिली, चिकित्सकों ने कहा 4 से 6 घंटे पूर्व हुआ बच्ची का जन्म मुनीमपुर गांव में एक भट्ठे के पास झाड़ियों में नवजात कन्या मिली है। पुलिस ने उसे झज्जर के नागरिक अस्पताल में भेज दिया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। बच्ची को कौन छोड़ गया इसका पता नहीं चल सका है। कन्या मात्र 4 से 6 घंटे की नवजात बताई गई है। मंगलवार शाम ईंट भट्ठे के पास झाड़ियों से किसी के रोने की आवाज राहगीरों को सुनाई दी। लोगों ने जाकर देखा तो वहां पर एक नवजात बच्ची रो रही थी। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची को झज्जर के नागरिक अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची के शरीर के तापमान कम था, लेकिन कुछ देर उपचार के बाद तापमान सामान्य हो गया है। थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि नवजात कन्या के झाड़ियों में मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और कन्या को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया। जहां उपचार के बाद कन्या की हालात सामान्य है। चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची का जन्म केवल 4 से 6 घंटे पहले हुआ है। उसे झाड़ियों में कौन छोड़ गया है इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और लड़की के परिजनों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के अस्पतालों में भी संपर्क किया जा रहा है। देर हो जाती तो हो सकती थी अनहोनी घटना देर शाम की है। पुलिस के अनुसार थोड़ा समय ओर बीत जाता तो अंधेरा और कोहरा होने के चलते नवजात कन्या का पता नहीं चलता। ठंड ज्यादा होने के चलते बच्ची का बचना भी मुश्किल हो जाता। गनीमत यह रही है कि समय रहते बच्ची को राहगीरों ने देख लिया और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 00:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




शर्मनाक: हरियाणा में नवजात बच्चियों को फेंकने के दो मामले, एक को तो कुत्ता नोचकर उठा लाया अस्पताल के बाहर #Crime #Haryana #Jhajjar/bahadurgarh #Sonipat #HaryanaNews #SonipatNews #JhajjarNews #ThrewTheBabyGirl #ThrewTheNewbornGirl #Lci1 #SubahSamachar