Noida News: पेड़ काटने से रोकने पर भाइयों को पीटा, दो घायल

ग्रेटर नोएडा। कासना में दो भाइयों को कुछ लोगों को पेड़ काटने से रोकना भारी पड़ गया। आरोपियों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गए। एक के सिर में चोट आई है तो दूसरे का हाथ टूट गया है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। चीरसी गांव निवासी भतीश गौड़ का आरोप है कि शनिवार शाम करीब 8:15 बजे वो अपने भाई यतीश गौड़ के साथ घर जा रहे थे। इस दौरान सेक्टर ओमीक्रान वन-ए के कोने पर एक निर्माणाधीन स्कूल के पास कुछ लोग पेड़ काट रहे थे। अंधेरा होने पर पेड़ को काटा जा रहा था। आरोप है कि उन्होंने पेड़ों को काटने से मना किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर शिवा नागर, गोविंद समेत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 18:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: पेड़ काटने से रोकने पर भाइयों को पीटा, दो घायल #TwoBrothersWereBeatenUpForStoppingThemFromCuttingTrees. #SubahSamachar