Kangra News: हारचक्कियां में दो सगे भाई चिट्टा के साथ गिरफ्तार
शाहपुर (कांगड़ा)। पुलिस जिला कांगड़ा की विशेष टीम ने हारचक्कियां के छड़ोल में दो सगे भाइयों को 9.44 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना शाहपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विशेष टीम कांगड़ा क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक बाइक पर सवार होकर छड़ोल के पास नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। टीम ने सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और दोनों युवकों को दबोच लिया।मौके पर पकड़े गए आरोपियो की पहचान अभिषेक (24) और विक्रम मसीहा (29) (अभिषेक का सगा भाई) के रूप में हुई है। ये दोनों सगे भाई गांव व डाकघर सलोल, वार्ड नंबर-3, तहसील और जिला कांगड़ा के निवासी हैं। मौके से उनके कब्जे से 9.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। शाहपुर पुलिस थाना के प्रभारी करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 18:53 IST
Kangra News: हारचक्कियां में दो सगे भाई चिट्टा के साथ गिरफ्तार #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
