रांची में हादसा: कार के डैम में गिरने से जज के दो बॉडीगार्ड समेत तीन की मौत, एक अभी भी लापता; तलाश में पुलिस

झारखंड के रांचीसे एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहांएक बड़ा हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक, जमशेदपुर से आ रही एक कार हाटिया डैम में गिर गई। कार में कुल चार लोग थे, जिसमेंकार केड्राइवर और मुख्य जिला जज के दो बॉडीगार्ड की डूबकर मौत हो गई। वहीं हादसे मेंएक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिसकी तलाश जारी है। मामले में हाटिया थाना के डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ड्राइवर कार पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार पलट गई और डैम में गिर गई। उन्होंने कहा कि यह हादसा रात के समय हुआ और कार में सवार लोग जमशेदपुर से रांची की ओर आ रहे थे। ये भी पढ़ें:-Perum Pidugu: तमिलनाडु की केंद्र से अपील- तमिल राजा 'पेरुम पिडुगु' मुथरायर के सम्मान में जारी करें डाक टिकट लापता व्यक्ति की तलाश में पुलिस ताजा अपडेट के अनुसारपुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर मौजूद है और लापता व्यक्ति को खोजने के लिए अभियान जारी है। साथ ही मामले में डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि हादसे वाली जगह के पास सावधानी बरतें और पुलिस की मदद करें। यह हादसा रांची में सड़क सुरक्षा और जल निकायों के पास वाहन चलाते समय सतर्क रहने की जरूरत को फिर से सामने लाता है। ये भी पढ़ें:-Bihar Chunav 2025: प्रमंडलवार कितने बदले नतीजे, कहां हुआ महागठबंधन का सूपड़ा साफ; एनडीए का क्या हाल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 09:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रांची में हादसा: कार के डैम में गिरने से जज के दो बॉडीगार्ड समेत तीन की मौत, एक अभी भी लापता; तलाश में पुलिस #CityStates #Jharkhand #MajorAccidentInRanchi #RanchiPolice #CarFallsIntoDam #SubahSamachar