Panchkula News: बीकेआई के दो आतंकी ग्रेनेड व पिस्तौल सहित काबू
संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर । आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के दो आतंकियों को स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल, मैगजीन और तीन कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्हें बीकेआई के चीफ हरविंदर सिंह रिंदा ने पंजाब की पुलिस इमारतों को निशाना बनाने का काम सौंपा था। एआईजी सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि इस माॅड्यूल के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जी रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गैंग में आधा दर्जन से ज्यादा आतंकी काम कर रहे हैं। आरोपियों की पहचान गुरदासपुर जिले के मलियां गांव सरवन कुमार और जकड़ियां गांव निवासी बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से मिले मोबाइल की जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:10 IST
Panchkula News: बीकेआई के दो आतंकी ग्रेनेड व पिस्तौल सहित काबू #TwoBKITerroristsArrestedWithGrenadesAndPistols #SubahSamachar