Gorakhpur News: गजपुर में दो बाइकें आमने-सामने टकराईं, दो की मौत; दो घायल- जानिए कैसे हुआ हादसा

थाना क्षेत्र के गजपुर के एसआर पीजी काॅलेज के सामने मंगलवार शाम दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने हुई सीधी भिड़ंत में हरेराम प्रजापति (55) और रामबहाल (30) की मौत हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा में दोनों बाइकों के परखचे उड़ गए। चश्मदीदों ने बताया कि दोनों ही मोटरसाइकिलें काफी तेज गति में थीं, जिसके कारण चालक संतुलन नहीं बना सके और टकरा गए। दुर्घटना में एक बाइक पर सवार सिसायल निवासी हरेराम प्रजापति (55 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार देवरिया के निबा निवासी रामबहाल ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। दोनों परिवारों में इस खबर के बाद से कोहराम मचा हुआ है। पहली बाइक पर हरेराम प्रजापति के साथ सिसायल के गोलू (24) और रवि प्रजापति (24) भी सवार थे। टक्कर में इन दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत कौड़ीराम सीएचसी पहुंचाया, जहां से दो को मृत घोषित एवं दो अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 08:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: गजपुर में दो बाइकें आमने-सामने टकराईं, दो की मौत; दो घायल- जानिए कैसे हुआ हादसा #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurHindiNews #GorakhpurAccidentNews #TwoDeadInCarAccident #GorakhpurRoadAccidentLatestNews #RoadAccidentNews #SubahSamachar