Panipat News: दो बाइक सवार युवकों ने झपटा महिला का पर्स

अंबाला। छावनी के वशिष्ठ नगर में पैदल आ रही महिला को दो बाइक सवार युवकों ने पर्स झपट लिया। यह घटना नजदीक ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी बाइक सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है। महेशनगर थाना प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे यह घटना हुई थी। फुटेज के आधार पर बाइक सवार युवक पहले महिला के नजदीक से निकलते हैं, फिर कुछ दूरी पर जाकर वापस आते हैं और अचानक महिला के नजदीक जाकर उनका पर्स झपट लेते हैं। हालांकि इस दौरान गली वाले भी महिला की मदद के लिए आगे आते हैं, लेकिन इससे पहले ही बाइक सवार युवक मौके से फरार हो जाते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: दो बाइक सवार युवकों ने झपटा महिला का पर्स #TwoBike-ridingYouthsSnatchedAWoman'sPurse. #SubahSamachar