Narayanpur Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो लोगों की हुई मौत और एक की हालत गंभीर
नारायणपुर जिले के धौड़ाई थाना क्षेत्र के नयापारा में बीती रात आमदई माइंस में चलने वाले ट्रक की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, आमदई मांइस का ट्रक लौह अयस्क लेकर तेज रफ्तार से जा रहा था कि ट्रक ने धौड़ाई थाना क्षेत्र के नयापारा के पास बीती रात एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रौंद दिया। जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घायल युवक को आसपास के ग्रामीणों द्वारा एंबुलेंस कि मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौड़ाई पहुंचाया गया। जहां घायल युवक का उपचार जारी है, घटना कि जानकारी मिलते ही तत्काल थाना धौड़ाई कि टीम मौके पर पहुंच मामले कि जांच में जुट गई है। वही आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 09:20 IST
Narayanpur Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, दो लोगों की हुई मौत और एक की हालत गंभीर #CityStates #Jagdalpur #NarayanpurChhattisgarh #NarayanpurNewsToday #NarayanpurHindiNews #SubahSamachar
