Haryana: दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत, एक के पेट पर और दूसरे की छाती पर गिरा जर्जर पोल, देखें वीडियो

रेलवे रोड पर स्थित शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में रविवार को 15 वर्षीय बास्केटबॉल खिलाड़ी अमन पर जर्जर बास्केटबॉल पोल गिर गया था। उसे रोहतक के पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था। सोमवार की रात उसकी मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि अस्पताल में समय पर इलाज न मिलने से उसकी हालत बिगड़ती चली गई। उन्होंने डॉक्टरों की लापरवाही का विरोध भी किया, लेकिन उल्टा उनके खिलाफ ही कार्रवाई की गई। मंगलवार को गमगीन माहौल में अमन का अंतिम संस्कार किया गया। अमन 10वीं कक्षा का छात्र था और शहर के श्रीरामा भारती पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। कुछ दिन पहले ही स्कूल में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में उसने पदक जीता था। अमन परिवार में सबसे छोटा था और दो बहनों का इकलौता भाई था। पिता सुरेश कुमार डीआरडीओ कार्यालय में ग्रुप-डी कर्मचारी हैं और परिवार लाइनपार की वत्स कॉलोनी में रहता है। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अमन के चचेरे भाई रोहित ने बताया कि रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अमन रोज की तरह ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में अभ्यास के लिए गया था। इसके 10 मिनट बाद ही परिजनों को सूचना मिली कि बास्केटबॉल स्टैंड गिरने से अमन गंभीर रूप से घायल हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: दो बास्केटबॉल खिलाड़ियों की मौत, एक के पेट पर और दूसरे की छाती पर गिरा जर्जर पोल, देखें वीडियो #CityStates #Haryana #Rohtak #Jhajjar/bahadurgarh #TwoBasketballPlayerDies #SubahSamachar