Kangra News: बड़ोल के तीन घरों में 10 लाख की चोरी मामले में दो गिरफ्तार

आरोपी क्षेत्र की रैकी कर बंद घरों में देते थे चोरी की वारदात को अंजामसंवाद न्यूज एजेंसीधर्मशाला। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती बड़ोल क्षेत्र में तीन घरों में हुई करीब 10 लाख की चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन मामलों में पुलिस ने रोबिन (28) निवासी झियोल और भीमसेन (32) निवासी दाड़ी दोनों तहसील धर्मशाला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों ने 26 सितंबर को बड़ोल में एक घर से सोने के झुमके, चेन, अंगूठियां, चूड़ी, बैंक एफडी, कीमती महिला पर्स सहित 5 हजार की नकदी चुराई थी। इसके बाद 17 अक्तूबर को भी क्षेत्र के एक घर से डेढ़ लाख के आभूषण का किट्टी सेट, 85 हजार रुपये की दो अंगूठियां, 70 हजार के तीन झुमके और 4 हजार के चांदी के आभूषण चुराए थे। इसके अलावा इसी माह 3 नवंबर को 3.50 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण चुराए थे। एक मामले में आरोपियों से गहने और नकदी की राशि बरामद कर ली है, जबकि अन्य गहनों को आरोपियों ने बेच दिया है। आरोपी क्षेत्र में रैकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इसमें बंद घरों में किसी के न होने की पूरी जानकारी जुटाने के बाद रात को चोरी करते थे। उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि चोरी की तीन घटनाओं में 10 लाख के करीब गहने और नकदी चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी हुए सामान की रिकवरी की जा रही है और न्यायालय ने आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बड़ोल के तीन घरों में 10 लाख की चोरी मामले में दो गिरफ्तार #TwoArrestedInConnectionWithTheftOfRs10LakhFromThreeHousesInBarol #SubahSamachar