NCR में नशे का खेल: 1991 KM दूर से मंगाते ऑनलाइन माल, कीमत 20 लाख; पूछताछ में खोला काले साम्राज्य का काला सच
ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने मेघालय की राजधानी शिलोंग से एनसीआर में गांजा सप्लाई करने के मामले वांछित दो युवकों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शिलांग निवासी विशाल कुमार (23) व विशाल सैन (23) के रूप में हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 16:33 IST
NCR में नशे का खेल: 1991 KM दूर से मंगाते ऑनलाइन माल, कीमत 20 लाख; पूछताछ में खोला काले साम्राज्य का काला सच #CityStates #Noida #NoidaGanjaNews #GanjaNews #Meghalaya #SubahSamachar