Delhi News: हत्या के मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार
वारदात के बाद से थे फरार, जारी हो रखे थे गैर-जमानती वारंट अमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी वारदात के बाद से फरार थे और दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी हो रखे थे। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि रोहिणी (दक्षिण) थाना क्षेत्र में 5 सितंबर 2025 को हबीब की हत्या की गई थी। हबीब का दूसरे पक्ष के लोगों से रोहिणी के एक क्लब में झगड़ा हो गया था। हबीब ने एक आरोपी के सिर में बोतल मार दी थी। इसके बाद आरोपी उसे गाड़ी की डिग्गी में डालकर गाजीपुर ले गए, यहां उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद आरोपी मृत अवस्था में उसके घर के सामने फेंककर चले गए थे। पीड़ित व आरोपी एक दूसरे को जानते थे। स्थानीय थाना पुलिस ने तीन आरोपियों बुराड़ी निवासी अमन राठौर, विक्की, अनिल को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि गाजीपुर निवासी राकेश सिंह डेढ़ा उर्फ रिंका (27) और हर्ष सिंह उर्फ हर्ष (23) फरार थे। पूर्वी रेंज-1 में तैनात इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की टीम ने घेराबंदी की और गाजीपुर गांव निवासी राकेश सिंह डेढ़ा उर्फ रोनिक उर्फ रिंका और मयूर विहार फेज-3, घरोली एक्सटेंशन, पूर्वी दिल्ली निवासी हर्ष सिंह उर्फ रोहित को गिरफ्तार कर लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 16:07 IST
Delhi News: हत्या के मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार #TwoAccusedWantedInMurderCaseArrested #SubahSamachar
