Kaithal News: घर पर फायरिंग करने के मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार
कैथल। ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान के तहत स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने पूंडरी कस्बे में देर रात एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग करने के मामले में वांछित दो आरोपियों को काबू कर लिया गया। दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। पुलिस प्रवक्ता प्रवीण कुमार ने बताया कि पूंडरी निवासी प्रदीप कुमार की शिकायत अनुसार 1 नवंबर की मध्यरात्रि लगभग 12 बजे दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर आए और उसके घर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में घर की मौंटी और शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। इस बारे में थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी रमेश कुमार की टीम ने आरोपी गांव पाई निवासी जसबीर सिंह और पूंडरी निवासी विनोद उर्फ नोदी को काबू कर लिया गया। आरोपी विनोद गोली चलाने में शामिल था तथा आरोपी जसबीर द्वारा अवैध असलहा उपलब्ध करवाया गया था। आरोपियों के कब्जे से अवैध 32 बोर पिस्टल बरामद कर लिया गया। इस मामले में एक आरोपी आकाश को पहले काबू किया जा चुका है। आरोपी आकाश ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात का षडयंत्र रचा था। शिकायतकर्ता के लड़के का एक लड़की के साथ रिश्ता हुआ है। जो आकाश व उसके साथी यह रिश्ता तुड़वाना चाहते है। आरोपी जसबीर व विनोद के खिलाफ पहले भी लड़ाई झगड़ा, मारपीट चोरी, आर्म्स एक्ट व शराब तस्करी के मामले दर्ज है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 02:51 IST
Kaithal News: घर पर फायरिंग करने के मामले में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार #TwoSuspectsWantedInConnectionWithAHouseShootingWereArrested. #SubahSamachar
