Panipat News: गोदाम से कंबल चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार
इसराना। सीआईए टू पुलिस टीम ने परढाना गांव स्थित गोल्डन टैक्सो फैब के गोदाम से कंबल के बोरे चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को पानीपत-रोहतक बाईपास पर नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नारायणा गांव के मुकुल व रघुनाथपुर गांव मुरादाबाद यूपी हाल इसराना निवासी आकांक्षु के रूप में बताई है। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ळै। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से चोरी किए कंबल बरामद करने का प्रयास करेगी। सीआईए-टू के प्रभारी सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह दोनों काफी समय से कंपनी में काम कर रहे हैं। दोनों ने शार्टकट तरीके से पैसे कमाने के साजिश रचकर नौ अक्टूबर की रात कंपनी के गोदाम से पांच बोरे कंबल चोरी किए और दीवार फांदकर बाहर निकाल ऑटो में रखकर ले गए थे। थाना इसराना में विकास नगर निवासी राकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह परढाना गांव के पास स्थित गोल्डन टैक्सो फैब कंपनी में एसओ के पद पर काम करता है। उन्होंने नौ अक्टूबर की रात गोदाम में 20 बोरे कंबल के रखे थे। सुबह गोदाम पर जाकर देखा तो पांच बोरे कंबल के नहीं मिले। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:52 IST
Panipat News: गोदाम से कंबल चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार #TwoAccusedArrestedForStealingBlanketsFromWarehouse #SubahSamachar