Pilibhit News: सराफ की दुकान से तिजोरी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ई-रिक्शा से घूमकर करते थे रेकी
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा मिश्र में सराफा दुकान में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजान देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किए गए कुछ जेवरात और अभिलेख भी बरामद हुए। पुलिस लाइन में शनिवार को घटना का खुलासा करने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पुलिस लाइन में सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल ने घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा मिश्र में 29 अक्तूबर को रागनी ज्वैलर्स की दुकान में आरोपियों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। दुकान से करीब पांच सौ मीटर दूर एक खेत में तिजोरी पड़ी मिली थी। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए थे। एसपी के निर्देश पर टीमें घटना के खुलासे में जुटी थीं। पुलिस की जांच में सामने आया कि घटना को छह आरोपियों ने अंजाम दिया। शनिवार को दो आरोपियों को थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बरेली के थाना देवरनिया के ग्राम सिधौरा निवासी राहुल कुमार पुत्र राधेलाल वाल्मीकि और दूसरे की बरेली के थाना बहेड़ी के मोहल्ला सिंह गोटिया निवासी प्रमोद कुमार पुत्र नेतराम कश्यप के रूप में हुई। बरेली के थानों में दर्ज हैं आरोपियों पर मुकदमे आरोपियों के पास से पांच जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी चांदी के खडुआ और दुकान स्वामी के आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खाली पर्स बरामद किया। सीओ सदर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। दोनों पर कोतवाली, सुनगढ़ी के अलावा बहेड़ी और बरेली के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 16:01 IST
Pilibhit News: सराफ की दुकान से तिजोरी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, ई-रिक्शा से घूमकर करते थे रेकी #CityStates #Bareilly #Pilibhit #TheftCase #Crime #Police #SubahSamachar
