Operation Cyber Shield: साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने और खातों को ऑपरेट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने और खातों को ऑपरेट करने में शामिल दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने हेतु योजना तैयार कर म्यूल अकाउंट खोलने में शामिल खाता धारक/संवर्धक/ब्रोकर-एजेंट/बैंक अधिकारी/सिम सप्लायर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेंज साइबर थाना रायपुर को निर्देशित किया गया है। थाना कोतवाली रायपुर के अपराध क्रमांक 45/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस में निर्देशों का पालन कर कार्यवाही करते हुए, पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ एवं तकनीकी विश्लेषण से खाता खुलवाने, साइबर ठगी की रकम प्राप्त करने, रकम को इधर-उधर करने में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल यादव की फेसबुक के माध्यम से अन्य आरोपी काजल यादव से दोस्ती हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा जगह बदल बदल कर म्यूल बैंक खातों को खुद ऑपरेट किया जाता था तथा ठगी की रकम को इधर उधर किया जाता था।आरोपियों द्वारा अत्यधिक मात्रा में ठगी की रकम प्राप्त की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 14, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Operation Cyber Shield: साइबर ठगी के लिए बैंक खाता खुलवाने और खातों को ऑपरेट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar