Report: तुर्किये के वकील ने कतरगेट संदिग्धों के साथ संबंध स्वीकारे, भारत के खिलाफ भी उगल चुका है जहर

तुर्किये के एक मानवाधिकार कानूनी सलाहकार ने भारत पर कश्मीरी मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार का आरोप लगाया था। वहीं अब वही मानवाधिकार सलाहकार हकन कामुज एक मामले में घिर सकता है। हकन कामुज नेस्वीकार किया है कि उसने नैतिक पैरवी सेवाओं के लिए यूरोपीय संसद भ्रष्टाचार घोटाले में संदिग्धों में से एक को भुगतान किया, जिसमें सीरिया और यमन में युद्ध अपराधों की निंदा करने वाले प्रस्ताव शामिल थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हकन कामुज की ब्रिटेन स्थित कानूनी फर्म स्टोक व्हाइट ने पिछले साल शीर्ष भारतीय अधिकारियों के खिलाफ "कश्मीरी मुसलमानों के खिलाफ युद्ध अपराध" का आरोप लगाते हुए मामले दर्ज किए थे। साथ ही फर्म ने कथित जम्मू और कश्मीर में युद्ध अपराधों पर एक जांच रिपोर्ट के बाद भारतीय सेना प्रमुख और गृहमंत्री के खिलाफ लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस में कानूनी अपील की थी। हकन कैमुज ने कहा कि उनके दो समूहों ने भ्रष्टाचार घोटाले के केंद्र में एक पूर्व एमईपी पियर एंटोनियो पंजेरी के सहायक फ्रांसेस्को गियोर्गी से जुड़ी एक कंपनी के साथ परामर्श अनुबंध किया था जिसके बारे में उनका मानना था कि वह संसदीय सेवाएं थीं। वहीं कैमुज ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि उन्होंने केवल जियोर्गी से बात की और माना कि कंपनी वैध थी। हालांकि कैमुज अभी जांच के दायरे में नहीं है , उन्होंने कहा कि कहा कि सेवाओं में अन्य एमईपी के साथ बैठकों की सुविधा, ब्रुसेल्स में सार्वजनिक कार्यक्रम, संसदीय प्रश्न और उनके धर्मार्थ कारणों के लिए यूरोपीय संघ के वित्त पोषण को सुरक्षित करना शामिल है। फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया कि हमारेद्वारा देखी गई जांच के साक्ष्य के अनुसार, जियोर्गी ने अपने बॉस को कतर और मोरक्को सहित विदेशी सरकारों से भुगतान छिपाने के लिए कंपनियों की एक वेब का उपयोग करने में मदद करने की बात स्वीकार की है। वहीं एक वकील कैमुज का तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के प्रशासन से सीधा संबंध है। आगे उन्होंने कहा कि वह इस मामले से हैरान और चकित थे और कैमुज ने जियोर्गी और पंजेरी द्वारा गलत काम करने के की बात पता होने से इनकार किया और इनको जो भुगतान इनको दिया गया वह भुगतान सीरिया में युद्ध अपराधों और शरणार्थियों की सुरक्षा की निंदा करने वाली याचिकाओं के बदले में था। कामुज ने कहा कि जियोर्गी ने यमन में युद्ध अपराधों की निंदा करने वाले प्रस्तावों को पेश करने में मदद करने का भी वादा किया था। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि हमने जो बात की थी, उसकी तुलना में नतीजे बहुत खराब रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 08, 2023, 21:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



Report: तुर्किये के वकील ने कतरगेट संदिग्धों के साथ संबंध स्वीकारे, भारत के खिलाफ भी उगल चुका है जहर #World #International #SubahSamachar