Kaithal News: बाइक चोरी के आरोप में युवक काबू
कैथल। पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरों पर शिकंजा कसते हुए बाइक चोरी के एक मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नरवाना निवासी अमित के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांधी नगर कैथल निवासी गौराग की शिकायत अनुसार 8 अप्रैल को पदमा सिटी मॉल की पार्किंग में खड़ी उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस बारे मेंं थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद कर ली गई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:41 IST
Read More:
Youth arrested on charges of bike theft
Kaithal News: बाइक चोरी के आरोप में युवक काबू #YouthArrestedOnChargesOfBikeTheft #SubahSamachar