Shahjahanpur News: ट्रेन के साथ रील बनातीं दो किशोरियों को टीटीई ने पकड़ा

टिकट मांगने पर रोने लगीं, बाद में छोड़ा, चेकिंग के दौरान 213 लोगों को पकड़ासंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। रेलवे स्टेशन पर रील बनाते हुए दो किशोरियों को चेकिंग के दौरान टीटीई ने पकड़ लिया। टिकट मांगने पर दोनों रोने लगीं। उन्हें आरपीएफ के हवाले कर दिया गया है। हालांकि, बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। इस बीच चेकिंग में 213 लोगों को पकड़कर 93,760 रुपये का राजस्व वसूला गया।रेलवे के घट रहे राजस्व को देखते हुए बृहस्पतिवार को स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन परिसर के विकल्प वाले गेट बंद कर मुख्य गेट खुला रखा गया। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के निर्देश पर सीएमआई एसके ठाकुर के नेतृत्व में बरेली, बालामऊ, हरदोई व स्थानीय टीटीई ने चेकिंग अभियान चलाया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे त्रिवेणी एक्सप्रेस के आने पर बिना टिकट और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई। इस बीच प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन के साथ दो किशोरियां रील बना रहीं थीं। तभी वहां सीएमआई चेकिंग स्टाफ के साथ पहुंच गए। महिला टीटीई ने रेलवे परिसर में रील बनाने पर नाराजगी जताई, साथ ही टिकट मांगा। किशोरियों ने टिकट होने से इन्कार कर दिया। दोनों को आरपीएफ की महिला सिपाही के हवाले कर दिया। यहां पर दोनों रोते हुए माफी मांगने लगीं। तब उन्हें चेतावनी देते हुए जाने दिया गया। इधर, शाम तक अप और डाउन लाइन पर आने वाली ट्रेनों में बिना टिकट, गंदगी फैलाने, रेलवे लाइन पार करने, एक्सप्रेस के टिकट पर सुपरफास्ट ट्रेन में सफर करने वालों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया। 213 मामलों में 42460 रुपये किराया और 51300 रुपये जुर्माना वसूला गया।--स्टेशन पर थूकने और गंदगी फैलाने पर 1750 रुपये वसूलेरेलवे स्टेशन पर 83 यात्री बिना टिकट के पकड़े गए। चेकिंग में सीएचआई त्रिलोक चंद्र ने दो यात्रियों को गंदगी करने पर जुर्माना लगाया। स्टेशन पर थूकने व गंदगी करने पर 1750 रुपये वसूले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: ट्रेन के साथ रील बनातीं दो किशोरियों को टीटीई ने पकड़ा #TTECatchesTwoTeenageGirlsMakingReelsAlongsideATrain #SubahSamachar