TSPSC Lecturer 2022: इस राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर के पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेन
TSPSC Lecturer 2022: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने तेलंगाना राज्य में तकनीकी शिक्षा सेवा में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर के पद पर भर्ती कर रहा है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है। योग्य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य विभिन्न विषयों के लिए कुल 247 लेक्चरर रिक्तियों को भरना है। इन विषयों के लिए होगी भर्ती सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर के पद पर आवेदन करेन वाले उम्मीदवार ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग के 15,बायो-मेडिकल इंजीनियरिंग के 03,केमिकल इंजीनियरिंग के 01,सिविल इंजीनियरिंग के 82,इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 24, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग के 41,इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग के 01,फुट वियर टेक्नोलॉजी के 05, लेटर प्रेस (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी) के 05,मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 36, धातु विज्ञान के 05,पैकेजिंग प्रौद्योगिकी के 03, टेनरी के 03,कपड़ा प्रौद्योगिकी के 01, आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग के 04, फार्मेसी के 04, भूविज्ञान 01, रसायन विज्ञान के 08, भौतिकी के 05 पदों को मिलाकर कुल 247 पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों की आयु 18 से44 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को 200 रुपये के आवेदन प्रसंस्करण शुल्क और 120 रुपये के परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। हालांकि, सभी बेरोजगारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। किसी भी सरकार (केंद्रीय / राज्य / पीएसयू / निगम / अन्य सरकारी क्षेत्र) के सभी कर्मचारियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा। ऐसे करें आवेदन सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाएं। अब 'नया पंजीकरण ओटीआर' पर जाएं और उम्मीदवार पंजीकरण पूरा करें। एक बार पंजीकृत होने के बाद, लॉगइन करें और आवेदन करें। आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। अब फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 11:41 IST
TSPSC Lecturer 2022: इस राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर के पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेन #GovernmentJobs #Jobs #National #TelanganaStatePublicServiceCommission #TspscLecturers #GovernmentPolytechnicsLecturers #सरकारीनौकरी२०२३ #SarkariNaukari2023 #Jobs2023 #LatestJobs2023 #SubahSamachar