Trump-Zelenskky Meeting: व्हाइट हाउस में दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच फिर हुई तीखी बहस। Putin

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा कि वे रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए पुतिन की शर्तें मान लें, वरना यूक्रेन को तबाही का सामना करना पड़ सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस में बीते शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर जोर दिया कि वे पूरा डोनबास क्षेत्र रूस को सौंप दें और इस दौरान उन्होंने पुतिन की बातों को दोहराया, जिनसे उन्होंने एक दिन पहले फोन पर बात की थी। हालांकि, जेलेंस्की ने अंततः ट्रंप को यह मानने के लिए राजी कर लिया कि युद्ध को मौजूदा मोर्चों पर रोकना बेहतर विकल्प है।बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्षों को युद्ध यहीं रोक देना चाहिए। इस पर जेलेंस्की ने भी सहमति जताई। रिपोर्ट में दावा किया गया कि पुतिन ने ट्रंप से बृहस्पतिवार को हुई बातचीत में यूक्रेन को खेरसॉन और जापोरीझिया के कुछ छोटे हिस्सों के बदले में डोनबास का बड़ा इलाका रूस को देने का प्रस्ताव रखा था। रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप और पुतिन दो सप्ताह के भीतर एक और शिखर बैठक करेंगे, संभवतः बुडापेस्ट में ताकि यूक्रेन युद्ध में शांति की दिशा में आगे बढ़ा जा सके। जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के खिलाफ और कड़ा रुख अपनाएं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह बुडापेस्ट में होने वाले अगले शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार हैं। एनबीसी न्यूज के साथ साक्षात्कार में जेलेंस्की ने कहा कि ट्रम्प को पुतिन पर और भी ज्यादा दबाव डालने की जरूरत है, जितना उन्होंने हाल ही में हमास के साथ युद्धविराम कराने में सफलता के दौरान डाला था। जेलेंस्की ने कहा, "पुतिन भी कुछ-कुछ हमास जैसे ही हैं, लेकिन हमास से ज्यादा ताकतवर हैं, इसलिए उन पर और ज्यादा दबाव डालने की जरूरत है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह युद्ध कहीं ज्यादा बड़े पैमाने पर है, और रूस दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सेना रखता है, इसलिए अमेरिका को और दृढ़ता से पेश आना चाहिए। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से दूसरे दौर की वार्ता के लिए बुडापेस्ट में पुतिन से मिलेंगे। बुडापेस्ट में पुतिन से दूसरी दौर की शांति वार्ता पर जेलेंस्की ने कहा कि वह भी इस बैठक में शामिल होने को तैयार हैं। बुडापेस्ट शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बारे में पूछे जाने पर जेलेंस्की ने पुष्टि की है कि उन्होंने ट्रम्प से कहा था, "मैं तैयार हूं।"रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार यह बैठक ट्रंप प्रशासन के अंदर बढ़ती असहमति को भी उजागर करती है. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की पर आभार न जताने का आरोप लगाया और कहा कि यूक्रेन को अमेरिकी सहयोग के लिए अधिक आभार व्यक्त करना चाहिए. यूरोपीय अधिकारियों ने FT को बताया कि ट्रंप ने पूरी बैठक में पुतिन की भाषा दोहराई और यूक्रेनी पक्ष को बार-बार शांत रहने को कहा. फाइनेंशियल टाइम्स ने यह भी लिखा कि यूरोपीय नेताओं में चिंता बढ़ रही है कि ट्रंप के रुख से अमेरिका की यूक्रेन नीति बदल सकती है. अगर अमेरिका रूस के पक्ष में झुकता है तो इससे न केवल यूक्रेन के मनोबल पर असर पड़ेगा, बल्कि यूरोपीय संघ की सामरिक एकता भी कमजोर हो सकती है.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 09:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Trump-Zelenskky Meeting: व्हाइट हाउस में दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच फिर हुई तीखी बहस। Putin #IndiaNews #International #WorldNews #TodayNews #TrumpPutinCall #TrumpPutinMeetingBudapest #TrumpBreaksSilencePutin #Alaska2.0TrumpPutin #TrumpZelenskyMeeting #TrumpPutinPeaceTalks #MarcoRubioDelegation #TrumpKelloggEnvoy #SubahSamachar