Trump Praises Venezuela: वेनेजुएला में सैकड़ों कैदियों की रिहाई; ट्रंप ने की तारीफ, बताया- बड़ी मानवीय पहल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में राजनीतिक कैदियों की रिहाई का स्वागत किया है। उन्होंने सोमवार को इसे एक शक्तिशाली मानवीय कदम बताया। ट्रंप ने कहा कि कैदियों को छोड़ने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। क्या बोले ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर ट्रंप ने लिखा, "मुझे खुशी है कि वेनेजुएला अपने राजनीतिक कैदियों को तेजी से रिहा कर रहा है। आने वाले समय में यह रफ्तार और बढ़ेगी।" उन्होंने काराकास के सहयोग के लिए भी सराहना व्यक्त करते हुए कहा, "मैं इस शक्तिशाली मानवीय कदम पर सहमत होने के लिए वेनेजुएला के नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं।" रिहाई की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई जब रविवार को वेनेजुएला में 100 से ज्यादा राजनीतिक कैदियों को रिहा किया गया। एक गैर-सरकारी संगठन के मुताबिक, अमेरिका के दबाव में कैदियों को धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है। संगठन ने पुष्टि की है कि रविवार को कुल 104 कैदी रिहा हुए। इससे पहले उसी दिन 80 राजनीतिक कैदियों को रिहा किए जाने की खबर आई थी। हालांकि, यह संख्या अभी बढ़ सकती है। ये भी पढ़ें:Board of Peace:20 और देशों ने ट्रंप के बोर्ड ऑफ पीस का समर्थन किया, गाजा में पुनर्वास के लिए US बना रहा बोर्ड मादुरो के पकड़े जाने के बाद बदला माहौल इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी विशेष बलों ने वामपंथी नेता निकोलस मादुरो को पकड़ लिया था। इसके बाद डेल्सी रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला की अंतरिम सरकार की कमान संभाली। उन्होंने जेल में बंद मादुरो के विरोधियों को रिहा करने का वादा किया था। परिवारजेलों के बाहर अपनों का कर रहेइंतजार रविवार को तेल कर्मियों से बात करते हुए रोड्रिग्ज ने कहा कि वेनेजुएला अब वाशिंगटन के आदेश पर नहीं चलेगा। उन्होंने कहा, "हमें अपने आपसी झगड़े खुद सुलझाने चाहिए। विदेशी ताकतों का दखल बंद होना चाहिए।" अधिकारियों का दावा है कि दिसंबर से अब तक 626 कैदी रिहा हुए हैं। हालांकि, संगठन ने इससे आधी संख्या ही दर्ज की है। मानवाधिकार समूह इस प्रक्रिया की धीमी गति से नाराज हैं, जबकि कैदियों के परिवार जेलों के बाहर अपनों का इंतजार कर रहे हैं। अन्य वीडियो-

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 04:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Trump Praises Venezuela: वेनेजुएला में सैकड़ों कैदियों की रिहाई; ट्रंप ने की तारीफ, बताया- बड़ी मानवीय पहल #World #International #DonaldTrumpStatement #VenezuelaPoliticalPrisoners #PoliticalPrisonersReleasedVenezuela #TrumpTruthSocialPost #UsPressureOnVenezuela #VenezuelaHumanRights #ForoPenalReport #104PrisonersReleased #SubahSamachar