Trump Tariffs: ट्रेड डील में देरी दक्षिण कोरिया पर पड़ी भारी, ट्रंप ने बढ़ाया टैरिफ; जानें अब कितना लगेगा कर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दक्षिण कोरिया से आने वाले कई सामानों पर टैरिफ (आयात शुल्क) बढ़ाने का एलान किया है। पहले यह टैरिफ 15 प्रतिशत था, जिसे अब बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया गया है। ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दी। उन्होंने लिखा कि दक्षिण कोरिया की संसद ने अभी तक उस ऐतिहासिक व्यापार समझौते को मंजूरी नहीं दी है, इसलिए वह कोरिया से आने वाले सामानों पर टैक्स बढ़ा रहे हैं। यह भी पढ़ें - Canada-US Row: ट्रंप की 100 फीसदी टैरिफ धमकियों पर पीएम कार्नी का दो टूक- कनाडा ब्लैकमेल में नहीं होगा 'गाड़ियों, लकड़ी और दवाइयों पर बढ़ा टैरिफ' ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि दक्षिण कोरिया की संसद अब तक इस व्यापार समझौते को पास नहीं कर पाई है, इसलिए अमेरिका को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं। ट्रंप का मानना है कि इससे अमेरिका के व्यापार हितों की रक्षा होगी और दक्षिण कोरिया पर दबाव बनेगा कि वह समझौते को जल्दी मंजूरी दे। नए टैरिफ का असर इन चीजों पर पड़ेगा: कार और ऑटो पार्ट्स लकड़ी दवाइयां (फार्मा उत्पाद) और अन्य कई सामान समझौते का पालन न होने पर भड़के ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपने पोस्ट में लिखा- हमारे व्यापारिक समझौते अमेरिका के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन सभी समझौतों में, हमने समझौते के अनुरूप अपने टैरिफ कम करने के लिए त्वरित कार्रवाई की है। हम निश्चित रूप से अपने व्यापारिक साझेदारों से भी यही अपेक्षा करते हैं। दक्षिण कोरिया की संसद संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ हुए अपने समझौते का पालन नहीं कर रही है। राष्ट्रपति ली और मैंने 30 जुलाई, 2025 को दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता किया था, और 29 अक्तूबर, 2025 को कोरिया में रहते हुए हमने इसकी शर्तों की पुष्टि की थी। कोरियाई विधायिका ने इसे अभी तक क्यों नहीं अपनाया है यह भी पढ़ें - Iran-US Tensions: ईरान के खिलाफ युद्ध की तैयारी पश्चिम एशिया में विशाल अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर की धमक व्यापार समझौता लागू न होने पर ट्रंप ने बढ़ाया टैरिफ ट्रंप ने आगे लिखा- चूंकि कोरियाई संसद ने हमारे ऐतिहासिक व्यापार समझौते को लागू नहीं किया है, जो कि उनका विशेषाधिकार है, इसलिए मैं ऑटोमोबाइल, लकड़ी, फार्मा और अन्य सभी पारस्परिक टैरिफ पर दक्षिण कोरियाई टैरिफ को 15% से बढ़ाकर 25% कर रहाहूं। हालांकिउन्होंने अभी यह साफ नहीं है कि ये नए टैरिफ तुरंत लागू हो गए हैं या कुछ समय बाद होंगे। अमेरिका के लिएबड़ा व्यापारिक साझेदार हैदक्षिण कोरिया दक्षिण कोरिया अमेरिका के लिए एक बड़ा व्यापारिक साझेदार है। 2024 में दक्षिण कोरिया ने अमेरिका को करीब 132 अरब डॉलर का सामान भेजा था। इसमें सबसे ज्यादा कार और उनके पुर्जे, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल है। अब टैरिफ बढ़ने से इन चीजों की कीमतें अमेरिका में और महंगी हो सकती हैं। यह फैसला जुलाई में हुए एक समझौते से उलट है। उस समय ट्रंप ने कहा था कि दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 15 प्रतिशत का एक समान टैरिफ लगेगा। यह दर उस धमकी से 10 प्रतिशत कम थी, जिसमें वह पहले ज्यादा टैक्स लगाने की बात कर चुके थे। उसी समझौते के तहत ट्रंप ने यह भी कहा था कि दक्षिण कोरिया अमेरिका में 350 अरब डॉलर का निवेश करेगा और वह निवेश अमेरिका के नियंत्रण में होगा। इसी बीच ट्रंप के टैरिफ लगाने के अधिकार पर कानूनी सवाल भी उठ रहे हैं। नवंबर में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में इस बात पर सुनवाई हुई थी कि क्या राष्ट्रपति बिना संसद की मंजूरी के इतने बड़े टैरिफ लगा सकते हैं। कई जजों ने इस पर सवाल उठाए थे। अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कोई अंतिम फैसला नहीं दिया है। अन्य वीडियो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 04:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Trump Tariffs: ट्रेड डील में देरी दक्षिण कोरिया पर पड़ी भारी, ट्रंप ने बढ़ाया टैरिफ; जानें अब कितना लगेगा कर #World #International #UsPresidentDonaldTrump #SouthKorea #TrumpThreaten #Tariffs #TariffsHike #SouthKoreanGoods #TradeDeal #Inaction #SubahSamachar