US: 'रुक जाओ वरना इतना टैरिफ लगाउंगा कि सिर घूम जाएगा'; भारत से जंग रोकने के लिए ट्रंप ने PAK को ऐसे चेताया था

भारत-पाकिस्तान तनाव को खत्म करने में अपनी भूमिका को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपना पुराना राग अलापा है। हालांकि इस बार उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देने की बात कही है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक कैबिनेट बैठक के दौरान दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु टकराव को रोकने में सीधी भूमिका निभाई। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। ट्रंप ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि मैं एक बहुत ही शानदार इंसान से बात कर रहा हूं। मैंने उनसे पूछा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है। फिर मैंने पाकिस्तान से बात की और सीधी चेतावनी दी कि यदि तनाव जारी रहा तो अमेरिका कोई व्यापार समझौता नहीं करेगा, बल्कि इतना अधिक टैरिफ लगाएगा कि उनका सिर घूम जाएगा। पांच घंटे के भीतर मामला शांत हो गया ट्रंप ने कहा कि मैंने पाकिस्तान से कहा कि आप व्यापार की बात कर रहे हो जबकि तुम भारत से युद्ध करने जा रहे हो।आप परमाणु युद्ध करने वाले हैं। आप लोग परमाणु युद्ध में ही फंस जाएंगे। मैंने कहा कि अगर तनाव जारी रहा तो हम आप पर इतने ऊंचे टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर घूम जाएगा। मुझे इसकी कोई परवाह नहीं। मैंने साफ कह दिया न तो व्यापार होगा और न ही कोई डील। पांच घंटे के भीतर मामला शांत हो गया। उन्होंने आगे कहा कि अब शायद यह फिर से शुरू हो जाए, मुझे नहीं पता। मुझे नहीं लगता। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा। हम ऐसी चीजें नहीं होने दे सकते। सात लडाकू विमान गिराए जाने का दावा भी दोहराया इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दोहराया कि दोनों देशों के साथ संघर्ष के दौरान कम से कम सात लड़ाकू विमान गिराए गए। उन्होंने कहा कि मैंने देखा कि वे लड़ रहे हैं, फिर मुझे पता चला कि संघर्ष में सात विमानों को मार गिराया गया। यह अच्छा नहीं है। यह बहुत सारे जेट हैं। 150 मिलियन अमरीकी डॉलर के विमान मार गिराए गए। ट्रंप ने दावा किया कि दोनों देशों ने वास्तविक संख्या की रिपोर्ट भी नहीं की। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये विमान दोनों देशों में से किसी एक के गिरे थे या वह दोनों पक्षों के संयुक्त नुकसान की बात कर रहे थे। कई बार कर चुके हैं दावा गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने इस तरह का दावा किया हो। वे पहले भी कई बार पहलगाम हमले के बाद हुए भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने का दावा कर चुके हैं। हालांकि भारत ने शुरुआत से ही इन दावों को खारिज किया है। भारत ने इन दावों पर रुख साफ किया है कि संघर्ष सुलझाने में किसी तीसरे देश की दखलंदाजी नहीं हुई। भारत का कहना है कि युद्धविराम का फैसला दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच सीधी वार्ता से हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World Agar malwa



US: 'रुक जाओ वरना इतना टैरिफ लगाउंगा कि सिर घूम जाएगा'; भारत से जंग रोकने के लिए ट्रंप ने PAK को ऐसे चेताया था #World #AgarMalwa #SubahSamachar