US: फेडरल रिजर्व के चेयरमैन को ट्रंप ने कहा जिद्दी, बोर्ड से बोले राष्ट्रपति- पॉवेल की शक्तियों में कटौती करें
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फेडरल रिजर्व (अमेरिका के केंद्रीय बैंक) के प्रमुख जेरोम पॉवेल के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं। अब ट्रंप ने पॉवेल को जिद्दी कहा है। साथ ही फेडरल रिजर्व से बोर्ड ऑफ गर्वनर्स से कहा है कि वे पॉवेल की शक्तियों में कटौती करें। बता दें कि ट्रंप पिछले कई महीनों से पॉवेल पर ब्याज दरों में कटौती न करने का आरोप लगाते रहे हैं और बार-बार उन्हें पद से हटाने की बात कहते रहे हैं। अब ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने पॉवेल को जिद्दी कहा। ट्रंप ने लिखा कि यदि पॉवेल दरों में कमी नहीं करते हैं, तो बोर्ड को नियंत्रण अपने हाथ में ले लेना चाहिए। साथ ही वह करना चाहिए जो सभी जानते हैं कि किया जाना चाहिए! इससे पहले पॉवेल ने इस साल ओवरनाइट लोन के लिए अपनी बेंचमार्क दर को स्थिर रखा है। उन्होंने कहा है कि फेड अधिकारियों को यह देखने की जरूरत है कि ट्रंप के भारी टैरिफ का मुद्रास्फीति पर क्या असर पड़ा है। उधर, ट्रंप के पोस्ट के बाद फेडरल रिजर्व के सात गवर्नरों में से दो क्रिस्टोफर वालर और मिशेल बोमन ने कहा कि उनका मानना है कि टैरिफ का कीमतों पर एकमुश्त असर पड़ेगा और रोजगार बाज़ार में नरमी आने की संभावना है। नतीजतन बुधवार को फेडरल रिजर्व की बैठक में दोनों ने असहमति जताई और ट्रंप की अपेक्षा के अनुरूप दरों में मामूली कटौती की मांग की। गवर्नर एड्रियाना कुगलर ने दिया इस्तीफा अमेरिका की केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की गवर्नर एड्रियाना कुगलर ने इस्तीफा देने की घोषणा की। इसे लेकर ट्रंप ने कहा कि पॉवेल को भी उनका अनुसरण करते हुए पद छोड़ देना चाहिए। वह जानती थीं कि वह ब्याज दरों पर गलत काम कर रहे हैं। उन्हें इस्तीफा भी दे देना चाहिए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मई में अपने फैसले में सुझाव दिया था कि ट्रंप नीतिगत असहमतियों के कारण पॉवेल को पद से नहीं हटा सकते। इसके बाद व्हाइट हाउस ने यह जांच शुरू की कि क्या फेड के 2.5 अरब डॉलर के नवीनीकरण परियोजनाओं की लागत में बढ़ोतरी के कारण फेड अध्यक्ष को पद से हटाया जा सकता है। पॉवेल का अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल मई 2026 में समाप्त हो रहा है। इसके बाद ट्रंप सीनेट द्वारा अनुमोदित अपने उम्मीदवार को इस पद पर बिठा सकते हैं। ट्रंप क्यों कर रहे ब्याज दर में कटौती की मांग ट्रंप बार-बार फेडरल रिजर्व से ब्याज दर में कटौती की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि ब्याज दरों में कटौती से विकास दर मजबूत होगी और संघीय सरकार व घर खरीदारों के लिए कर्ज चुकाने की लागत कम होगी। राष्ट्रपति का तर्क है कि मुद्रास्फीति लगभग शून्य है। ट्रंप ने फेड की बेंचमार्क ब्याज दर में तीन प्रतिशत की कटौती करने की मांग की है। इससे यह वर्तमान औसत 4.33 प्रतिशत से कम हो जाएगी। बैंक का मानना है कि इतनी बड़ी दर कटौती से अर्थव्यवस्था में जितना पैसा आ सकता है, उससे कहीं अधिक पैसा आ सकता है, जिससे मुद्रास्फीति में तेजी आ सकती है। ट्रंप और पॉवेल के बीच तनाव बीते कई दिनों से फेड के प्रमुख जेरोम पॉवेल और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तनाव की कई सारी खबरें सामने आती रही है। हाल ही की बात करें तो ट्रंप ने शुक्रवार को ही पॉवेल को जिद्दी मूर्ख बताते हुए ब्याज दरों में तुरंत कटौती की मांग की। उन्होंने फेड पर बार-बार दबाव बनाया है कि वह उनकी नीतियों के अनुसार काम करे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 08:58 IST
US: फेडरल रिजर्व के चेयरमैन को ट्रंप ने कहा जिद्दी, बोर्ड से बोले राष्ट्रपति- पॉवेल की शक्तियों में कटौती करें #BusinessDiary #International #Usa #DonaldTrump #FederalReserveBankOfAmerica #JeromePowell #InternationalNews #WorldNews #BusinessNews #SubahSamachar