US: ट्रंप ने मार्च के तूफानों से प्रभावित आठ राज्यों को आपदा राहत की दी मंजूरी, FEMA से मिलेगी आर्थिक मदद

अमेरिका केराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को आठ राज्यों के लिए आपदा राहत को मंजूरी दे दी। इन राज्यों को अब फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (एफईएमए) से आर्थिक सहायता मिल सकेगी। बता दें कि इनआठ राज्यों में अर्कांसस, आयोवा, कंसास, मिसौरी, मिसिसिपी, नेब्रास्का, ओक्लाहोमा और टेक्सास का नाम शामिल है। इन राज्यों ने मार्च के मध्य में आए भारी तूफानों और प्राकृतिक आपदाओं के कारण मदद मांगी थी। मिसिसिपी के गवर्नर ने जताया खुशी मामले में मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने कहा कि यह मदद हमारे राज्य को फिर से खड़ा करने में बहुत काम आएगी। उन्होंने कहा कि हम ट्रंप के फैसले के लिए आभारी हैं।मिसिसिपी में 14 से 15 मार्च के बीच 18 तूफान आए थे। मिसिसिपी के वालथॉल काउंटी के लोग काफी समय से मदद का इंतजार कर रहे थे। काउंटी के इमरजेंसी मैनेजर ने बताया कि मई की शुरुआत में पैसा खत्म होने के कारण मलबा हटाने का काम रुक गया था। ये भी पढ़ें:-US: बोइंग को आपराधिक केस से राहत की तैयारी, 346 मौतों वाले हादसे में होगा 1.1 अरब डॉलर का समझौता मिसौरी के मदद का दिया था आश्वासन हालांकिइस हफ्ते की शुरुआत में होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने कहा थाकि वह मिसौरी के गवर्नर माइक कीहो की मदद की अर्जी को जल्दी मंजूरी दिलाने की कोशिश करेंगी। यह बयान उन्होंने सीनेटर जोश हॉली के सवाल पर दिया था। नोएम ने कहा था कि एफईएमएकी सबसे बड़ी कमियों में से एक यह है कि जिन लोगों को भारी नुकसान होता है, वे महीनों या सालों तक मदद का इंतजार करते रहते हैं। ये भी पढ़ें:-US Nuclear Energy: ट्रंप ने परमाणु ऊर्जा को बढ़ाने के फैसले पर दस्तखत किए; कहा- अमेरिका बहुत बड़े पैमाने पर ट्रंप ने भी एफईएमए की कार्यशैली पर उठाए सवाल गौरतलब है कि मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप ने भी एफईएमएकी कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहाकि वह एजेंसी में बड़े बदलाव करना चाहते हैं। वहीं एफईएमएके नए कार्यवाहक प्रमुख का कहना है कि वह आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी राज्यों को ज्यादा देना चाहते हैं। हालांकि एफईएमएने फिलहाल यह नहीं बताया है कि अचानक इन आठ राज्यों को एक साथ मंजूरी क्यों दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 04:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




US: ट्रंप ने मार्च के तूफानों से प्रभावित आठ राज्यों को आपदा राहत की दी मंजूरी, FEMA से मिलेगी आर्थिक मदद #World #International #DonaldTrump #FederalEmergencyManagementAgency #DisasterManagement #Fema #Mississippi #SubahSamachar