Shajapur News: हाईवे पर आग का गोला बना ट्रक, आग की ऊंची लपटों के बीच चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान
आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर रविवार को एक चलते ट्रक में आग लग गई। घटना के वक्त ट्रक में चालक और क्लीनर सवार थे। उन्होंने ट्रक से आग की लपटे उठते देख चलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। काफी देर तक ट्रक में हाईवे पर आग लगी रही और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती रहीं। आग की घटना के कारण कुछ देर तक हाइवे पर यातायात प्रभावित हुआ। इसके बाद व्यवस्था सुचारू हो सकी। हादसा नेशनल हाईवे-52 पर जलालपुर जोड़ के पास एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हादसे के समय ट्रक में ड्राइवर इरशाद और क्लीनर भूपेंद्र पिता रुस्तम गुर्जर मौजूद थे। दोनों ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही मक्सी और शाजापुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ये भी पढ़ें-अभी तक नहीं भर पाए इंदौर की सड़कों के गड्ढे, मंत्री विजयवर्गीय रात को देखने गए पेचवर्क मक्सी थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि ट्रक क्रमांक RJ 11 GC 4844 अमर (उत्तर प्रदेश) से पीपल गांव (महाराष्ट्र) की ओर जा रहा था और उसमें खाली केरेट भरे हुए थे। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। इस घटना में ट्रक पूरी तरह नष्ट हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लगातार हो रही घटनाएं आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर चलते वाहनों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसके पहले निजी वाहन, यात्री बस और माल वाहक वाहनों में भी आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 14:48 IST
Shajapur News: हाईवे पर आग का गोला बना ट्रक, आग की ऊंची लपटों के बीच चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान #CityStates #MadhyaPradesh #Shajapur #SubahSamachar
