हाईवे पर आफत: अवैध स्टैंड पर सवारियां उतार रही थी बस...पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, छह लोग चोटिल

दिल्ली हाईवे के श्री टॉकीज कट पर बने अवैध स्टैंड पर सवारियों को उतार रही ताज डिपो की रोडवेज बस में मंगलवार रात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बस आगे खड़े ऑटो में टकरा गई। बस में बैठी पांच सवारियां और ऑटो चालक चोटिल हो गए। हरीपर्वत थाने की पुलिस ने वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। घटना मंगलवार रात साढ़े ग्यारह बजे की है। फिरोजाबाद की ओर से आ रही ताज डिपो की रोडवेज बस भगवान टाॅकीज फ्लाईओवर के श्री टाॅकीज कट पर सवारियां उतार रही थी। ज्यादातर सवारियां वाटरवर्क्स चौराहे पर उतर चुकी थीं। शेष यहां उतर रही थीं। पांच सवारियों को आगे आईएसबीटी तक जाना था। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। तेज टक्कर लगने से बस आगे सवारियों के इंतजार में खड़े ऑटो से टकरा गई। हादसे में ट्रक चालक के हाथ में चोट आई और वह मौके से भाग गया। बस में खिड़की की ओर बैठी सवारियां झटके से आगे की सीट से टकरा कर चोटिल हो गईं। ऑटो में बैठे चालक के पैर में चोट लगी है। आसपास के लोगों ने बस में बैठे लोगों को उतारा और नजदीकी अस्पताल में उनका प्राथमिक उपचार कराया। सूचना पर थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को वहां से हटवाया। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा और ऑटो क्षतिग्रस्त हुआ है। थाना प्रभारी का कहना है कि किसी ने मामले की शिकायत नहीं की है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया है। अवैध स्टैंडों से हो रहे हादसे, जिम्मेदार मौन दिल्ली हाईवे पर रामबाग, वाटरवर्क्स चौराहे, सुल्तानगंज की पुलिया, अबु उलाह दरगाह, श्री टाॅकीज कट, ओमेक्स माॅल के सामने, आईएसबीटी तिराहा, सिकंदरा से लेकर रुनकता तक बस चालकों ने अवैध स्टैंड बना रखे हैं। जब भी कोई हादसा होता है तो पुलिस और रोडवेज के अधिकारी कार्रवाई के निर्देश देते हैं। एक-दो दिन बाद फिर हालात जस का तस हो जाते हैं। इन कटों के कारण हाईवे पर जाम के हालात रहते हैं। कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद जिम्मेदार मौन हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 10:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हाईवे पर आफत: अवैध स्टैंड पर सवारियां उतार रही थी बस...पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, छह लोग चोटिल #CityStates #Agra #IllegalBusStand #AgraAccident #TruckHitsBus #HighwayJam #InjuredPassengers #TajDepotBus #HitAndRun #अवैधस्टैंड #बसहादसा #ट्रकटक्कर #SubahSamachar