Budaun News: घने कोहरे में हाईवे पर पलटा ट्रक... लगी आग, दमकल की टीम ने बचाई चालक की जान

बदायूं के बिसौली क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर शुक्रवार रात घने कोहरे के कारण एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। पलटते ही ट्रक में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हाईवे से हटवाया। घटना की सूचना मिलते ही बिसौली पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए जलते हुए ट्रक में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिसौली भेजा। राहत की बात यह रही कि समय रहते रेस्क्यू होने से चालक की जान बच गई। दमकल की टीम ने काफी प्रयासों के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहन को सड़क से हटवाया और हाईवे पर यातायात सुचारु कराया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और दृश्यता कम होना माना जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 11:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: घने कोहरे में हाईवे पर पलटा ट्रक... लगी आग, दमकल की टीम ने बचाई चालक की जान #CityStates #Budaun #RoadAccident #TruckOverturn #Fire #SubahSamachar