Bahraich News: ट्रक ने पीछे से टेंपो में मारी टक्कर, चालक की मौत; आरोपी गाड़ी लेकर फरार... पुलिस तलाश में जुटी
यूपी के बहराइच में बुधवार की आधी रात तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो में पीछे से टक्कर मार दी।हादसे में टेंपो चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। हादसा नानपारा थाना के कुर्मिनपुरवा बाईपास पर हुआ। ताजपुर टेडिया गांव निवासी सलमान (35) टेपों चलाता था। वह बुधवार की आधी रात करीब 1 बजे रूपईडीहा की ओर से आई रोडवेज बस के पीछे टेंपो लगाकर सवारी बैठाने के लिए जा रहा था। बाईपास पर इसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने केबाद टेंपो आगे जा रही रोडवेज में भिड़ गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।उधर, टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक गाड़ी भगाकर बहराइच की तरफ टोल पर लगे बैरियर को तोड़ता हुआ भाग गया। मृतक के भाई सरताज ने बताया कि टेंपो चलाकर वह परिवार का भरण पोषण करता था। वह पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसको तीन बच्चे थे। इसमें बड़ा बेटा समद (5), बेटी आयशा (3) और सबसे छोटी बेटी दुआ 1 वर्ष की है। कोतवाल रामाज्ञा सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक की पहचान की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 10:44 IST
Bahraich News: ट्रक ने पीछे से टेंपो में मारी टक्कर, चालक की मौत; आरोपी गाड़ी लेकर फरार... पुलिस तलाश में जुटी #CityStates #Bahraich #Lucknow #UttarPradesh #BahraichPolice #SubahSamachar