Amroha News: जोया में हाईवे पर वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की गई जान

जोया। नारंगपुर में सड़क पार करते समय घायल वाहन ने ट्रक चालक मुकेश कुमार (40) को टक्कर मार दी। परिजनों ने घायल हालत में चालक को मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। ट्रक चालक मुकेश कुमार मुरादाबाद के मूंढापांडे के गांव जैतपुर विसहाट के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी रीना देवी के अलावा एक बेटा व दो बेटियां हैं। वह ट्रक चलाते थे। परिजनों के मुताबिक रविवार देर शाम मुकेश ट्रक में सीमेंट भरकर गजरौला की ओर जा रहे थे। डिडौली क्षेत्र के नारंगपुर में ट्रक को पेट्रोल पंप पर खड़ा कर वह किसी काम से गांव में स्थित एक बाइक एजेंसी के सामने हाईवे पार करने लगे। तभी मुरादाबाद की दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को सीएचसी जोया में भर्ती कराया जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही मुकेश के परिजन अस्पताल पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुरादाबाद ले गए। जहां सोमवार दोपहर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक मुकेश तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बुरावली के युवक की हरियाणा में हुए हादसे में मौतबुरावली। गांव गंगवार निवासी मजदूर जुबैर अहमद (21) की हरियाणा में हुए हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के ही शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।गांव गंगवार निवासी जुबैर अहमद (21) हरियाणा के रोहतक में काम करता था। रविवार शाम को वह 25 फीट की ऊंचाई पर टीनशैड बनाने का काम कर रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर जुबैर नीचे गिर गया जिससे वह घायल हो गया। साथियों ने उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था, तीन बहनें भी हैं। सोमवार की सुबह को घर पहुंचे शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: जोया में हाईवे पर वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की गई जान #TruckDriverKilledInCollisionWithVehicleOnHighwayInJoya #SubahSamachar