Chandigarh News: 16 संरक्षित पशुओं से भरा ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

मोहाली। संयुक्त गो रक्षा दल ने संरक्षित पशुओं की तस्करी का पर्दाफाश किया है। इसमें ठूसठूस कर 16 संरक्षित पशुओं से भरा एक ट्रक जब्त किया गया है। पुलिस ने मामले में संरक्षित पशुओं के छह तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है। रेस्क्यू किए गए संरक्षित पशुओं को मेवात में बेचा जाना था। आरोपियों की पहचान हंस राज निवासी रूमटा कोठी बाराबंकी यूपी, जोली निवासी लुधियाना, चरनजीत सिंह, विजय निवासी खरड़ के रूप में हुई है। आरोपियों को दो अज्ञात भी हैं। पुलिस ने ड्रग ड्राइवर हंस राज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ रोकथाम क्रूरता एनिमल एक्ट, संगठित अपराध की योजना बनाने, धर्म का अपमान करने, जानवरों के साथ अत्याचार करने, आपराधिक षड्यंत्र रचने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी हंसराज को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया और पूछताछ के बाद उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।जिला पटियाला की न्यू प्रोफेसर कॉलोनी जलालपुर के रहने वाले गुरप्रीत सिंह जो संयुक्त गो रक्षा दल के प्रधान हैं को 30 अक्तूबर की शाम गुप्त सूचना मिली कि वेस्ट बंगाल नंबर का एक ट्रक जिसमें संरक्षित पशु भरे हैं कुराली से अंबाला साइड को नए बने रोड पर जा रहा है। ट्रक में जो संरक्षित पशु भरे हैं उन्हें मेवात में बेचा जाना है। गुरप्रीत सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी और अपने दल के साथियों के साथ मिलकर गांव मछलीकलां के पास नाकाबंदी कर ट्रक का इंतजार किया। रात करीब 10.30 बजे संरक्षित पशुओं से भरा ट्रक जब मौके पर पहुंचा तो उसने सामने गो रक्षक देखकर ट्रक वापस मोड़ना चाहा लेकिन ट्रक में वजन ज्यादा होने के कारण वह सफल नहीं हो सका। उन्होंने बंद बॉडी ट्रक को खोलकर देखा तो उसमें 16 संरक्षित पशु ठूस-ठूसकर भरे थे। सभी के पैर व मुंह रस्सी से बुरी तरीके से बांधे थे। ट्रक की साइडों पर घिस-घिसकर कुछ को काफी चोटें लगी हुई थीं। प्रधान गुरप्रीत सिंह ने कहा कि ऐसे हालात देखकर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची। उन्होंने सभी को बाहर निकाला और मछलीकलां गांव के साथ ही बनी गोशाला में पहुंचाया जहां वे इलाजरत हैं। ट्रक ड्राइवर हंसराज ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उक्त ट्रक जोली व चरनजीत चन्नी निवासी लुधियाना का है। वह विजय व अन्य दो अज्ञात के साथ मिलकर संरक्षित पशुओं की तस्करी करते हैं। उन्होंने मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है, जो पंजाब से संरक्षित पशुओं को यूपी ले जाकर उन्हें बेचते हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। जल्द उन्हें भी काबू कर लिया जाएगा। जो संरक्षित पशुओं ट्रक से बरामद हुए थे सभी को पास बनी गोशाला में रखा गया है। ज्यादातर संरक्षित पशु ठीक थे और उन्हें वहां चारा आदि दिया जा रहा है। आगे की जांच जारी है। - कर्ण संधू, डीएसपी खरड़

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 02:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: 16 संरक्षित पशुओं से भरा ट्रक जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार #TruckCarrying16ProtectedAnimalsSeized #DriverArrested #SubahSamachar