ट्रेन के सामने कूदकर दी जान: पत्नी के गहने गिरवी रख दिए रुपये उधार, मांगने पर मिलने लगी थी धमकी; उठाया ये कदम
आर्थिक तंगी और मानसिक प्रताड़ना से परेशान एक युवक ने चिलुआताल थाना क्षेत्र के महुआतर रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार शाम ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान चिलुआताल इलाके के ग्राम बिशुनपुर टोला मारवाड़ी कोठी निवासी आलोक कुमार (30) के रूप में हुई। पुलिस ने साथ में ठेकेदारी करने वाले शिवकांत चौधरी, ऋषभ सिंह और चंदन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 23:34 IST
ट्रेन के सामने कूदकर दी जान: पत्नी के गहने गिरवी रख दिए रुपये उधार, मांगने पर मिलने लगी थी धमकी; उठाया ये कदम #CityStates #Crime #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurUpdateNews #YoungManCommittedSuicide #GorakhpurCrimeNews #SuicideNewsInGorakhpur #GorakhpurLatesttNews #SuicideInFrontOfTrain #SubahSamachar
