Faridabad News: ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो के फुटओवर ब्रिज पर फैली गंदगी से परेशानी
फरीदाबाद। शहर के ओल्ड फरीदाबाद स्थित फुटओवर ब्रिज पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है। इसकी वजह से पुल से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल की महीनों से साफ-सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण दोनों ओर सीढ़ियों पर गंदगी का ढेर लगता जा रहा है। ओल्ड फरीदाबाद में एक ओर जहां मेट्रो की सुविधा है, वहीं दूसरी ओर साफ-सफाई न होने की वजह से समस्या बनी हुई है। इसके अलावा पुल पर लावारिस कुत्तों ने भी डेरा जमाया हुआ है। पुल पर निकलते समय लोगों को इनसे खतरा बना रहता है। लोगों ने बताया कि नीलम चौक के बाद सड़क को पार करने का यही एक रास्ता है। इसकी भी सफाई नहीं होती। उनका कहना है कि कम से हफ्ते में एक बार इस पुल की साफ-सफाई होनी चाहिए, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:14 IST
Faridabad News: ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो के फुटओवर ब्रिज पर फैली गंदगी से परेशानी #TroubleDueToTheGarbageSpreadOnTheFootOverBridgeOfOldFaridabadMetro #SubahSamachar
