Election 2023: मेघालय में संगमा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया; नगालैंड में NDPP के नेता चुने गए नेफ्यू रियो
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष कोनराड के संगमा ने शुक्रवार को मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की। उन्हें पूर्वोत्तर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए 32 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा। निवर्तमान मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि उन्हें भाजपा, एचएसपीडीपी और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जबकि आने वाले दिनों में कुल संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि वह अन्य दलों के साथ भी संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह सात मार्च को सुबह 11 बजे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर उपस्थित रहने के लिए अपनी सहमति दे दी है। इस बीच नगालैंड के नवनिर्वाचित विधायकों की शुक्रवार को एक बैठक हुई। इसमें सभी ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो को एनडीपीपी का नेता चुना। जानकारी के मुताबिक 7 को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो सकता है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को एनडीपीपी के नव-निर्वाचित विधायकों की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो एक बार फिर से सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद भाजपा के साथ एक संयुक्त बैठक होगी। इसके बाद तीन या चार लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली भाजपा हाईकमांड से मिलने जाएगा। इसके बाद ही तय होगा कि विधानसभा में कौन, क्या बन रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सात तारीख को नगालैंड सरकार शपथ ग्रहण कर सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 04, 2023, 10:51 IST
Election 2023: मेघालय में संगमा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया; नगालैंड में NDPP के नेता चुने गए नेफ्यू रियो #IndiaNews #National #Tripura #Meghalaya #Nagaland #ElectionResults2023 #NeiphiuRio #SubahSamachar