त्रिपुरा में चुनाव के बाद हिंसा!: आरोपों की जांच करने गए विपक्षी सांसदों पर हमला, कारों में तोड़फोड़ की शिकायत
त्रिपुरा के अगरतला में शुक्रवार को उपद्रव की खबरें सामने आई हैं। कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि राज्य में चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा के आरोपों की जांच करने के लिए जो सांसदों का दल दो दिवसीय यात्रा पर गया था, उस पर हमले हुए हैं। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने नेताओं की कार में भी तोड़फोड़ की। लेफ्ट ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस और CPI(M) के जो सांसद इस टीम में शामिल थे, उन्हें बवाल के तुरंत बाद ही घटनास्थल से भागकर हमले से जान बचानी पड़ी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह सांसद त्रिपुरा के सेपाहिजला जिले के बिशालगढ़ गए थे, जहां से चुनाव के ठीक बाद हिंसा की खबरें सामने आई थीं। यहीं पर कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और तीन वाहनों में तोड़फोड़ की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2023, 09:45 IST
त्रिपुरा में चुनाव के बाद हिंसा!: आरोपों की जांच करने गए विपक्षी सांसदों पर हमला, कारों में तोड़फोड़ की शिकायत #IndiaNews #National #TripuraAssemblyElections #TripuraPostPollViolence #Congress #Cpim #ParliamentaryTeam #Bisalgarh #SepahijalaDistrict #SubahSamachar