Assembly Elections: पूर्वोत्तर में जीत पर PM मोदी ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार, थोड़ी देर में करेंगे संबोधित
पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। वे कुछ ही देर में भाजपा मुख्यालय सेपार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पीएम भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं।इस दौरान वह तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी बात रखेंगे। #WATCH | PM Narendra Modi arrives at BJP headquaters in Delhi after the Assembly polls results of Tripura, Nagaland and Meghalaya. pic.twitter.com/1FfOhk2aOlmdash; ANI (@ANI) March 2, 2023 इससे पहले पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के नतीजों पर ट्वीट करके पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं और वहां की जनता का आभार जताया था।त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य के विकास को बढ़ावा देना जारी रहेगा।त्रिपुरा के लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, मुझे जमीनी स्तर पर शानदार प्रयासों के लिए त्रिपुरा के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पर गर्व है। नगालैंड में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन के लिए एक और जनादेश देने के लिए पीएम मोदी ने लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, डबल इंजन सरकार राज्य की प्रगति के लिए काम करती रहेगी। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए सराहना करता हूं जिन्होंने इस परिणाम को सुनिश्चित किया। वहीं, मेघालय चुनाव पर अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन किया। उन्होंने कहा, हम मेघालय को विकास पथ पर आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे और राज्य के लोगों को सशक्त बनाने पर फोकस करेंगे। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयास के लिए उनका भी आभारी हूं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 02, 2023, 19:20 IST
Assembly Elections: पूर्वोत्तर में जीत पर PM मोदी ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार, थोड़ी देर में करेंगे संबोधित #IndiaNews #National #NarendraModi #SubahSamachar