UP News: तीन तलाक पीड़ित नूरजहां ने बदला धर्म, पूनम बनकर प्रेमी से की शादी, कहा- भगवान राम में आस्था

लखीमपुर खीरी जिले की रहने वाली तीन तलाक पीड़ितनूरजहां ने सनातन धर्म अपना लिया है। उन्होंनेशुक्रवार को बरेली के एक आश्रम में प्रेमी धर्मपाल से शादी कर ली। दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। दोनों एक-दूसरे को पांच साल से जानते हैं। आठ महीने से दोनों साथ में रह रहे हैं। शादी के बाद नूरजहां ने अपने परिवार से खतरा जताया है। पुलिस से सुरक्षा मांगी है। आठवीं पास नूरजहां ने बताया कि माता-पिता ने जिस युवक से उनका निकाह कराया था, उसने तीन तलाक दे दिया। इस घटना ने नूरजहां को झकझोर दिया था। इस बीच दिल्ली के मुंडेरा में रहने के दौरान उनकी मुलाकात बरेली निवासी धर्मपाल से हुई। दोनों में दोस्ती हो गई। यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद नूरजहां अपने प्रेमी धर्मपाल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी। इस बीच दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। यह भी पढ़ें-Railway News:सहारनपुर-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के शेड्यूल में फिर बदलाव, नौ दिसंबर से नियमित संचालन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 12:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: तीन तलाक पीड़ित नूरजहां ने बदला धर्म, पूनम बनकर प्रेमी से की शादी, कहा- भगवान राम में आस्था #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #TripleTalaq #Lover #TripleTalaqVictim #ReligiousConversion #SubahSamachar