Taj Mahal: ताजमहल में स्टील ड्रम की गूंजा, त्रिनिदाद के जोशुआ ने सुरों से किया सबको मंत्रमुग्ध
ताजमहल के सेंट्रल टैंक के पास त्रिनिदाद और टोबैगो के मशहूर स्टील पैन वादक जोशुआ रिग्रेलो ने जैसे ही स्टील ड्रम बजाया तो वहां मौजूद हजारों की संख्या में पर्यटक झूमने लगे। लगभग एक घंटे तक हुई शूटिंग की अनुमति एएसआई मुख्यालय से ली गई थी। उन्होंने पर्यटकों की फरमाइश पर अपने अंदाज में गाने गाए। जोशुआ चीन की महान दीवार पर लगातार 31 घंटे तक स्टील पैन बजाने का विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। ताज के बाद महताब बाग में भी शूटिंग की गई। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि जोशुआ ने स्टील ड्रम की वीडियो शूटिंग मुख्यालय से अनुमति लेकर की हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 11:17 IST
Taj Mahal: ताजमहल में स्टील ड्रम की गूंजा, त्रिनिदाद के जोशुआ ने सुरों से किया सबको मंत्रमुग्ध #CityStates #Agra #JoshuaRigrello #TajMahalPerformance #SteelDrum #TrinidadAndTobagoArtist #AsiPermission #AgraTourism #MusicalPerformance #MehtabBaghShoot #WorldRecord #TajMahalMusic #SubahSamachar
