Meerut News: दिल्ली विस्फोट में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजिल

फोटोमेरठ। दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार शाम हुए बम धमाके में मारे गए लोगों और बुढाना के डीएवी इंटर कालेज के छात्र उज्ज्वल राणा की आत्मा की शांति के लिए परतापुर में गगोल रोड़ पर कैंडल मार्च निकाला।कैंडल मार्च में गगोल रोड़ इंद्रापुरम काॅलोनी, ब्रजविहार, अक्षरोंडा रिझानी के दर्जनों लोगों ने भाग लिया। दिपांशु शर्मा ने कहा कि दिल्ली में हुआ बम धमाका कायरता की घटना है। इसके दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। इस दौरान रोहित राणा जयवीर, अर्चित, पीयूष, विजय, सार्थक, शिवम और वंश् सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: दिल्ली विस्फोट में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजिल #TributesPaidToThoseKilledInTheDelhiBlasts #SubahSamachar