Rishikesh News: बलिदानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
जौलीग्रांट। राज्य स्थापना दिवस कोटि अठूरवाला में बलिदानी राजेश नेगी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। करतार नेगी ने कहा कि बलिदानियों के सपनों के अनुरूप ही प्रदेश में विकास कार्य होने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक की सरकारों ने अपने ढंग से या दिल्ली से दिशा निर्देश मिलने पर मनमाने ढंग से कार्य किया है। बलिदानी के भाई मनोज नेगी ने कहा कि राजेश की प्रतिमा को लगे तीन साल पूरे हो गए हैं लेकिन अभी तक चित्र के फ्रेम पर रंग तक नहीं हुआ है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र नेगी, रविंद्र बेलवाल, मदन सिंह, सुंदर लोधी, करतार नेगी, मनोज नेगी, लता गुसाईं, मनोज नौटियाल, दिनेश तिवाड़ी, चंद्रप्रकाश काला, आशु राणा, बेताल सिंह, रावत आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:55 IST
Rishikesh News: बलिदानी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए #TributesPaidToTheMartyr #SubahSamachar
