Dehradun News: अंकिता भंडारी को तीसरी बरसी पर दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड क्रांति दल की विकासनगर इकाई ने अस्पताल रोड स्थित शहीद स्मारक पर अंकिता भंडारी की तीसरी बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उक्रांद के केंद्रीय संरक्षक सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि न्याय केवल सजा नहीं है बल्कि सत्ता की छत्रछाया में पनप रहे अपराधियों को बेनकाब किया जाना जरूरी है। अंकिता भंडारी हत्याकांड देवभूमि की बेटियों व अस्मिता पर सीधा प्रहार है। जिन लोगों को न्याय की रक्षा करनी थी वह सच्चाई पर पर्दा डालने में लगे हैं। दुर्भाग्य यह है कि घटना के तीन साल बाद भी जनता को उनके सवालों का जवाब नहीं मिला है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शासन-प्रशासन ऐसे ही सोता रहा तो वही मशालें, जो राज्य निर्माण के संघर्ष में जली थी, अब न्याय की मांग में प्रज्वलित होंगी। इस दौरान भूपेंद्र सिंह नेगी, जयकृष्ण सेमवाल, मायाराम ममगाई, पूरण सिंह भट्ट, चंदन सजवाण, भूपेंद्र बिष्ट, महेंद्र नेगी, अनिल पंवार, सयन सिंह असवाल, बीना उनियाल, देवी प्रसाद डंगवाल आदि उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: अंकिता भंडारी को तीसरी बरसी पर दी श्रद्धांजलि #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar