Ujjain: चाइना डोर से जहां गई थी नेहा की जान, उसी ब्रिज पर दी श्रद्धांजलि, पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

उज्जैन जिले में 15 जनवरी 2022 को जीरो पाइंट ब्रिज पर जीडीसी की छात्रा नेहा आंजना का चाइना डोर से गला कट गया था। नेहा होनहार लड़की थी। वह संक्रांति पर्व के दिन बहन के साथ दोपिहया वाहन से दशहरा मैदान स्थित गर्ल्स डिग्री कॉलेज जा रही थी, तभी अचानक उड़कर आई पतंग की चाइना डोर से जीरो पाइंट ब्रिज पर उसका गला कटा और अस्पताल पहुंचने के पहले मौत हो गई थी। नेहा की याद मे इस साल सर्वधर्म मददगार सोसाइटी की ओर से जीरो पाइंट ब्रिज पर श्रद्धाजंलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे महापौर मुकेश टटवाल, एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल और प्रशासन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में जीरो पाइंट ब्रिज पर ही दो मिनट का मौन रख दिवंगत नेहा को श्रद्धाजंलि दी गई। इसके अलावा शहरवासियों से भी अपील है कि वे चाइना डोर का उपयोग न करें और अगर कोई इसका उपयोग कर रहा है या बेच रहा है तो पुलिस को सूचना दें। जागरूकता फैलाना कार्यक्रम का उददेश्य सर्वधर्म मददगार सोसायटी अध्यक्ष आशिक हुसैन ने बताया, हमने शहर के सभी ब्रिज पर दोनों ओर तार लगाने का काम किया है, जिससे की ब्रिज पर वाहन चलाते समय कोई चाइना डोर की चपेट में नहीं आए। अध्यक्ष आशिक हुसैन ने बताया, आयोजन का उद्देश्य शहरवासियों को जागरूक करना है। ताकि लोग चाइना डोर का उपयोग न करें और इस तरह की घटना फिर से सामने नहीं आए। इसके साथ ही शहर के सभी ब्रिज पर दोनों ओर तार लगाने का काम पुलिस और निगम से सहयोग लेकर किया गया है। यह भी हुई थी घटना 14 जनवरी 2017 को पूर्व हरिफाटक ब्रिज पर ही एक 68 साल के बुजुर्ग दयाशंकर निवासी साईधाम कालोनी का गला चायना डोर से कट गया था। डाक्टरों ने उन्हें 70 टांके लगाए थे। 14 जनवरी 2018 को मक्सी रोड ओवरब्रिज पर पालिटेक्निक कालेज के छात्र जीवन मंडोत निवासी तराना का गला कट गया था। उसे 13 टांके लगाना पड़े थे। 30 दिसंबर 2020 को मुनि नगर निवासी रोहित रायकवार का गला हरिफाटक पुल पर कट गया था। उसे 12 टांके लगाए गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 20:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain: चाइना डोर से जहां गई थी नेहा की जान, उसी ब्रिज पर दी श्रद्धांजलि, पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #मध्यप्रदेशन्यूज #उज्जैनन्यूज #नेहाआंजना #चाइनाडोर #जीरोपाइंटब्रिज #श्रद्धांजलि #सर्वधर्ममददगारसोसाइटी #MadhyaPradeshNews #UjjainNews #NehaAnjana #ChinaDoor #ZeroPointBridge #Tribute #SarvadharmaMadadgarSociety #SubahSamachar