Shahjahanpur News: संविधान दिवस पर डाॅ.आंबेडकर को किया नमन

पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन व घंटाघर स्थित प्रतिमाओं समेत कई स्थानों पर हुए कार्यक्रमसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। संविधान दिवस पर बुधवार को पुलिस कार्यालय में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। शपथ भी ली गई। इसके अलावा अन्य संस्थाओं ने भी कार्यक्रम आयोजित किए।पुलिस कार्यालय में हुए आयोजन में एसपी राजेश द्विवेदी ने संविधान की प्रस्तावना, मौलिक कर्तव्यों व संविधान में निहित आदर्शों व मूल्य के उद्देशिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता व संवैधानिक मर्यादाओं की रक्षा के लिए शपथ दिलाई। सीओ सिटी पंकज पंत, सीओ शुभम वर्मा आदि मौजूद रहे। इसी तरह पुलिस लाइन में एसपी देहात दीक्षा भांवरे अरुण व सभी थानों में शपथ दिलाई गई। पंचशील सोशल वेलफेयर सोसायटी के कार्यकर्ताओं ने घंटाघर स्थित डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। लोकतंत्र की स्थापना में डाॅ. आंबेडकर का योगदान विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि भारत विश्व का सर्वश्रेष्ठ लोकतंत्रात्मक गणराज्य है। इसकी स्थापना में डॉ. भीमराव आंबेडकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य संजय कपूर ने भी विचार रखे। ज्वाला प्रसाद, अतुल श्रीवास्तव, बुधपाल सिंह, श्रवण कुमार, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर एसपी कॉलेज में शिक्षकों व छात्रों ने संविधान की उद्देशिका की शपथ ग्रहण की।--कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयोजित की विचार गोष्ठीपुवायां। कांग्रेस कार्यालय पर हुई विचार गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किए। पीसीसी सदस्य और किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुणोद मिश्रा ने कहा कि सन् 1949 में 26 नवंबर के दिन ही भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था। शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर राजीव चौक पर मुंबई हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस मौके पर आनंद आर्य, सुनील कुशवाह, राहुल मौर्य, सौरभ शुक्ल, राममोहन मिश्र, आशीष तिवारी, राकेश मिश्र, पंकज मिश्र, सरमोद मिश्र सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। संवाद शाहजहांपुर में एसपी कॉलेज में डॉ.बीआर आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते छात्र-शिक्षक।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: संविधान दिवस पर डाॅ.आंबेडकर को किया नमन #TributePaidToDr.AmbedkarOnConstitutionDay #SubahSamachar