Dehradun News: कैंडल जलाकर दिवाकर भट्ठ को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। पूर्व कैबिनेट मंत्री और फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट को शहीद गिरीश भद्री सेवा समिति ने श्रद्धांजलि दी। शहीद गिरीश भद्री चौक पर समिति से जुड़े लोग एकत्र हुए और कैंडल जलाकर उनको याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि दिवाकर भट्ट संघर्षशील नेता थे। उन्होंने राज्य निर्माण से लेकर राज्य के हितों और जन सरोकारों के लिए निरंतर संघर्ष किया। वे हमेशा उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों जल, जंगल और जमीन के लिए लड़ते रहे। इस दौरान जनकवि सतीश ढोलाखंडी ने जन गीतों से उनको श्रद्धांजलि दी। लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। उसके बाद कैंडल मार्च निकाला गया। समिति के संयोजक पूर्व पार्षद ललित भद्री ने कहा कि बलिदानियों के सपनों का उत्तराखंड हो इस विषय पर कार्य होना चाहिए। तब जाकर राज्य निर्माण की परिकल्पना साकार होगी। इस अवसर पर वीर सिंह पंवार, पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, संजय शर्मा, महेश जोशी, भूपेंद्र फरासी, जीतभ्रम भट्ट, विनोद चौहान, पार्षद वीरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 15:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: कैंडल जलाकर दिवाकर भट्ठ को दी श्रद्धांजलि #TributePaidToDiwakarBhattByLightingACandle #SubahSamachar