Meerut News: प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल 9 से

संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 12 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक प्रयागराज में होगा। इसमें मेरठ मंडल की टीम भी प्रतिभाग करेगी। इसके लिए जिला स्तरीय ट्रायल 9 अक्तूबर को अपराह्न तीन बजे कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे। मंडलीय ट्रायल 10 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से होंगे। इसमें गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, गौतमबुद्धनगर सहित अन्य जिलों से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 अक्तूबर तक वाराणसी में होगा। इसके लिए जिला स्तरीय ट्रायल 9 अक्तूबर को अपराह्न 3 बजे से कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे। मंडलीय ट्रायल 10 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से होंगे। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 13 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक गौतमबुद्धनगर में होगा। इसके लिए जिला स्तरीय ट्रायल 9 अक्तूबर को अपराह्न तीन बजे से कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगे। मंडलीय ट्रायल 10 अक्तूबर को कराए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 07, 2025, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल 9 से #TrialsForStateLevelCompetitionsFrom9th #SubahSamachar